बरकट्ठा(हजारीबाग)। प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों ने आने की आहट दे दिया है।स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग के पदाधिकारियों व ग्रामीणों की सूझबूझ से राष्ट्रीय राजमार्ग 02 पास करवाते हुए गोरहर थाना क्षेत्र के ग्रामीण बहुल इलाका बनवारी(शिलाडीह)से आगे हाथियों के झुंड को खदेड़ा गया हैें बीती रात्रि उत्पाती हाथियों ने ग्राम बनवारी के कासिम अंसारी का चाहरदीवारी को तोडते हुए।नासिर अंसारी, मोहम्मद सतार, अनवर अंसारी के मक्का, मूंगफली,अरहर के फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।समाजसेवी सुनील कुमार पाण्डेय व समाजसेवी असमत अली नें नुकसान का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी व फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने का मांग किया है।प्राप्त सूचना के अनुसार हाथियों के झुंड में लगभग बडे-छोटे मिलाकर नौ कि संख्या में हैं।ओर बडकागांव से हाथियों को बरकट्ठा ग्रामीण क्षेत्रों से खदेड़ने के लिए विशेष अनुभवी टीम को बुलाया गया है।हाथियों की झुंड अभी परतकोला जंगल में विचरण कर रहा है.।

Show comments
Share.
Exit mobile version