रांचीl सूबे के पारा शिक्षकों की आज राज्य के शिक्षा मंत्री के साथ अहम बैठक होने वाली है. यह बैठक सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पर होगी. सुबह 10 बजे से होने वाली इस बैठक में स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शैलेस चौरसिया, राज्य परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा मौजूद रहेंगे.

इस बैठक में राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, वेतनमान सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पारा शिक्षकों के दोनों गुटों के नेता को इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है.

दरअसल, राज्य में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद पारा शिक्षक पर लिया जाने वाला फैसला सबसे ज्यादा रोड़ा बना है. नई शिक्षा नीति में पारा शिक्षकों के लिए कोई जगह नहीं है. नई शिक्षा नीति कहती है कि किसी भी राज्य में अब पारा शिक्षक नहीं रहेंगे. लिहाजा सरकार को अब आर या पार फैसला करना ही होगा. अब इस मामले को लटका कर रखे जाने का सीधा मतलब होगा कि राज्य सरकार केन्द्र से मिलने वाली कई अनुदान की राशि से हाथ धो सकती है.

वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि उनकी सरकार पारा शिक्षकों के मुद्दे पर जल्द अहम फैसला कर लेगी. यहां यह उल्लेखनीय है कि केन्द्र की सरकार ने हाल ही में वैसे पारा शिक्षकों को केन्द्रीय अनुदान की राशि देने से मना कर दिया है, जहां पर रिक्त पदों के खिलाफ पारा शिक्षक काम कर रहे हैं. पारा शिक्षकों का वेतनमान में 65 फीसदी हिस्सा केन्द्र जबकि 35 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार देती है. अब देखना ये होगा कि आज होने वाली बैठक का क्या नतीजा निकल पाता है.

Show comments
Share.
Exit mobile version