बरकट्ठा संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाया गया। कैम्प में मुख्य रूप से सीओ श्रीकांत मांझी,कानुनगो सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे।कैम्प मे गोरहर ,शिलाडीह,बेलकप्पी, बरकट्ठा,परवता, कोनहारा खुर्द,झुरझुरी,के सैकड़ों रैयतों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा। कैम्प में पहुंचे मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने कहा कि कैम्प में सैकड़ों रैयतों को जमाकर विभागीय अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।इस तरह का भीड़ जुटाकर एनएचआई एंव भु अर्जन सरकार के नजर में काम करने का दावा करती है वहीं स्थल पर रैयत अपने आप को ठंडा महसुस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरकट्ठा प्रखंड के जीटी रोड के किनारे बसे रैयतों के द्वारा अपनी मुआवज़ा संबंधित समस्याओं को लेकर पिछले तीन चार वर्षों से दर्जनों बार कागज जमा करवाना और अपनी समस्याओं को सुनाते सुनाते तक गये है बरकट्ठा बाजार के रैयत जो सैकड़ों वर्षों से केसर हिंद जमीन पर अपना मकान और दुकान बनाकर जीवकोपार्जन कर रहे हैं उसे विभागीय अधिकारियों के द्वारा बै जबरण मकान तोड़कर मुवाअजा को एक दुसरे पर दोषारोपण करते नजर आ रहे हैं।वही परवता गांव के रैयतों को सिर्फ तारीख मिल रही है उन्होंने कैम्प में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि पुरे बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड के किनारे बसे रैयतों के भु अर्जन कि समस्या और मुआवजा संबंधित समस्या एंव विशेष कर केसर हिंद जमीन पर पुरे बरकट्ठा बाजार में रैयतों को मुवाअजा नहीं दी जाती है तो मुखिया संघ बरकट्ठा,अन्य जनप्रतिनिधि के सहयोग से रैयतों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी ।इसके बाद भी सरकार जबरन काम कराती है तो प्रशासन को मेरे लाश के उपर काम करना होगा। कैम्प में पहुंचे कानुनगो सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न गांवों से आए रैयतों कि समस्या काफ़ी दिनों से लंबित है उसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।केसर हिंद पर बसे बरकट्ठा बाजार के लोगो को कंट्रक्सन कि मुवाअजा वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर दिलाने का प्रयास करुंगा।और कुछ मुवाअजा संबंधित समस्याओ को लेकर आगे भी कैम्प लगाया जाएगा। मौके पर भु अर्जन पदाधिकारी सबा करीम,अमीन बीरजु राणा,राजकेसरी कंपनी के कृष्ण मोहन शुक्ला रैयत पुर्व मुखिया निजाम अंसारी,कासीम मियां, अशोक नायक, बिरेंद्र सोनी,समीम अंसारी, त्रिभुवन मंडल, मनोज मोदी समेत सैकड़ों रैयत उपस्थित थे।
Show
comments