खूँटी। आज जिला परिषद भवन में जिला परिषद से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष, श्रीमती जोनिका गुड़िया द्वारा की गई।

इस दौरान मुख्य रूप से जिले में क्रियान्वित 15वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रक्षेत्रवार चयनित योजनाओं साथ ही जिला परिषद की पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन के सम्बंध में चर्चा की गई। साथ ही इस दौरान पर्यटन संवर्धन के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसमें पर्यटन की बेहतर सम्भावनाओं व पर्यटन क्षेत्रों के विकास एवं आय वृद्धि के सम्बंध में चर्चा की गई।

बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद् के सदस्यों के द्वारा जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को भी अंकित किया गया। इसमें उक्त समस्याओं की वर्तमान वस्तु स्थिति की जांच करते हुए निराकरण करने हेतु अनुरोध किया गया।

इसी क्रम में जिला परिषद् खूंटी अंतर्गत विभिन्न श्रोतों से आय सृजित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। साथ ही जिला परिषद की आय बढ़ाने को लेकर भी अहम फैसले लिए गए। तथा सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

Show comments
Share.
Exit mobile version