खूँटी। नगर पंचायत के अंतर्गत खूँटी थाना के सामने आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बगैर हेलमेट और बगैर मास्क के बाइक स्कूटी चलाने वालों को रोका गया और पूछताछ की गई। आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, सड़क दुर्घटना में बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वालों को कई बार गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया जाता है। हेलमेट नहीं पहनने के कारण कई लोगों की अकस्मात मौत भी हो जाती है। इसी के मद्देनजर खूंटी जिला पुलिस और परिवहन विभाग ने मिलकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा।
इस क्रम में आज जिला परिवहन पदाधिकारी, खूँटी के निदेशानुसार खूँटी नगर क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया । वाहन जांच अभियान के दौरान सभी तरह के वाहनों के कागजात यथा डीएल, आरसी, फिटनेस सहित अन्य कागजातों के साथ हेलमेट व मास्क की जांच की गई।
वाहन जांच अभियान के दौरान 58 वाहनों के कागजातों की जांच की गई। 24 वाहनों के चालान काटे गये। इस दौरान 25,500 रुपये राजस्व की वसूली की गई।