रांची। झारखंड सरकार ने आठ आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
जानें किसे कहां भेजा गया है
विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक मुरारी लाल मीणा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, झारखण्ड, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. अब तक यह पद इनके पास अतिरिक्त प्रभार में था.
पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) प्रभात कुमार को विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत अश्वनी कुमार सिन्हा को झारखंड सशस्त्र पुलिस-04, बोकारो का समादेष्टा बनाया गया है.
झारखंड जगुआर, रांची में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को झारखंड सशस्त्र पुलिस -09, साहेबगंज का समादेष्टा बनाया गया है.
पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत मो अर्शी को झारखंड सशस्त्र पुलिस-07, हजारीबाग का समादेष्टा बनाया गया है.
हटिया के सहायक पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार को संचार एवं तकनीकी सेवाएं का एसपी बनाया गया है.
चक्रधरपुर के एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा को जमशेदपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.
सीसीआर रांची की सहायक पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को धनबाद का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.