रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 जनवरी को प्रोजेक्ट भवन में सभी विभागों के बजट पर समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे।

जानकारी के अनुसार इस बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवंटित बजट के विरूद्ध कितनी राशि व्यय हुई इसकी जानकारी वे लेंगे। मुख्यमंत्री की समीक्षा को देखते हुए सचिवालय के सभी विभागों में बजट राशि के विरूद्ध आवंटन एवं खर्च किए जाने की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

रविवार को भी कई विभागों के बजटीय शाखा में इसको लेकर कार्य हुआ है। जिलों से भी रिपोर्ट मांगी गयी है। वित्त विभाग, पथ निर्माण,ग्रामीण विकास,नगर विकास, भवन निर्माण सहित अन्य विभागों में इसकी तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस वित्त वर्ष करीब योजना एवं गैर योजना मिलाकर करीब 80 हजार करोड़ का बजटीय प्रावधान है। इसके विरूद्ध अभी तक काफी कम राशि खर्च हुई है। ऐसे में बचे दो माह के समय पर शेष राशि खर्च करने के लिए विशेष फोकस किया जायेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version