रांची। झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने पार्टी के महासचिव व राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को बिना वारंट एसीबी की ओर से गिरफ्तार कर जेल भेजने के खिलाफ गुरुवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।

इसके पूर्व जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक झाविमो नेताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च सह पुतला दहन का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया।

मौके पर सुनील गुप्ता ने कहा कि रघुवर सरकार अपनी विफलताओं की हतासा में विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है। एक राजनीतिक साजिश के तहत सत्तारूढ़ दल भाजपा विपक्षी नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि तिर्की को बगैर वारंट के एसीबी द्वारा अनान-फानन में गिरफ्तार करना सरकार की ओर इशारा करती है।

महासचिव जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार झाविमो और बाबूलाल मरांडी की सक्रियता तथा लोकप्रियता से घबराकर कमजोर करने के लिए ऐसा षड्यंत्र रच रही है। इस मामले में बंधु तिर्की की गिरफ्तारी हुई है, उस मामले में एसीबी के पास एक भी साक्ष्य नहीं है और ना उस मामले के प्राथमिकी में तिर्की का नाम दर्ज है। बगैर वारंट पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास की इन कुकृत्यों को राज्य की जनता चुनाव में जबाब देगी। उन्होंने कहा कि सरकार झाविमो द्वारा घोषित आगामी 25 सितम्बर को प्रभात तारा मैदान में ‘जनादेश समागम’ से घबरा गई है और उसे प्रभावित करने के लिए इस तरह का कुचक्र कर रही है।

मौके पर प्रवक्ता सुनीता सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र वर्मा, सुचिता सिंह, बल्कु उराँव, मंतोष सिंह,शिव शंकर शर्मा, नजीबुल्लाह खान, शिवा कच्छप और राम मनोज साहू सहित अन्य कई नेता मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version