कटकमसांडी(हजारीबाग)।  कटकमसांडी प्रखंड के कंचनपुर पंचायत भवन में झारखंड सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी व जनहितकारी योजना आपके अधिकार-आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित 777 आवेदन प्राप्त किए गए।इनमें मौके पर ही 404 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन किया गया। मौके पर बीडीओ वेदवंती कुमारी, श्रमिक अधीक्षक अरविंद कुमार, डीटीओ विजय कुमार, सीओ अनिल कुमार, सीडीपीओ अर्चना एक्का, डा. वेदराजन, बीएचओ डॉ. रवि शंकर कपूर, टीवीओ मज़हरूल हक, बीएओ अनिराम महतो, बीपीओ अफरोज आलम, मुखिया पन्नू महतो, पंसस अर्जुन कुशवाहा, पंसस अनीता देवी, उप मुखिया राजेश कुशवाहा, सीआरपी प्रकाश कुशवाहा, विनोद यादव, पंसस प्रतिनिधि पंकज अगेरिया, दीपक राम, सरयू प्रसाद मेहता, प्रकाश कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, उपेन्द्र ठाकुर, दिनेश कुमार, राजा यादव, अशोक यादव, राजेश कुशवाहा आदि प्रबुद्धजनों सहित प्रखंड सह अंचलकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।कार्यक्रम को लेकर पंचायत के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर तारा सखी महिला मंडल को बीडीओ द्वारा बीस हजार का चेक प्रदान किया गया। वहीं चांदनी महिला समूह को कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक लाख का चेक दिया गया। जबकि सूरजमुखी महिला मंडल को चार लाख की राशि ऋण दिया गया।

आपके अधिकार-आपके सरकार व आपके द्वार कार्यक्रम में केसीसी के चार, फूलोझानो आशिर्वाद योजना के चार, के मनरेगा जाब कार्ड के पांच, कंबल वितरण 105, नया राशन कार्ड के 180, राशन कार्ड सदस्य जोड़ना 10, विधवा पेंशन के 22, वृद्धा पेंशन के 70, विकलांग पेंशन के दो, कोविड टीकाकरण 100, स्वास्थ्य जांच 68, मास्क वितरण 100, पशुधन योजना के चार, धान अधिप्राप्ति के चार, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के दो, पीएमवाई आवास के 12, बाबा भीमराव आवास के दो, श्रम पोर्टल में श्रमिको का निबंधन के 20, आय, जाति आवासीय के एक, आनलाइन लगान रसीद निर्गत एक, सुकन्या योजना के 31, मातृत्व वंदना योजना के 16, मत्स्य विभाग के छह व विद्युत विभाग के आठ आवेदन प्राप्त हुए।

Show comments
Share.
Exit mobile version