देवघर। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का वास होता है। हम अपने परिवार के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर हीं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकते हैं। उक्त बातें उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरूवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में उन्होंने नियमित एवं नियंत्रित दिनचर्या अपनाकर स्वस्थ रहने के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम स्वस्थ्य रहकर हीं स्वस्थ्य समाज की कल्पना कर सकते हैं एवं अपने कर्तव्यों के प्रति 100 फीसदी समर्पण दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि फिट इंडिया मुवमेन्ट की सफलता तभी संभव है जब हम इसे जन आंदोलन का रूप देने में सफल हो सकें। उन्होंने इस आंदोलन से प्रत्येक जनसामान्य को जुड़ने की अपील की ताकि स्वस्थ्य रहकर स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सके।

Show comments
Share.
Exit mobile version