रांची। आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा और उपाध्यक्ष अभय भुटकुंवर सहित परिषद के सैकडों सदस्य गुरूवार को झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) में शामिल हो गये। आदिवासी जन परिषद के तत्वावधान में करमटोली चौक स्थित सेलिब्रेशन वैंक्वेट हाल में आयोजित मिलन समारोह में झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेमशाही मुंडा सहित अन्य को माला पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। साथ ही पार्टी की सदस्यता दिलायी।
मौके पर मरांडी ने कि इस बार झाविमो को सरकार बनाने का मौका मिला, तो स्वास्थ्य, शिक्षा पर बेहतर कार्य करेंगे। खान-खनन में मालिकाना हक स्थानीय झारखण्डवासियों को प्राप्त होगा। मरांडी ने कहा कि पार्टी में ऐसे समय आदिवासी जन परिषद के पदाधिकारियों का शामिल होना शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि राज्य में जल, जंगल और जमीन की लूट मची है। भाजपा सरकार गरीबों की जमीन को लूटकर उद्योगपतियों और कॉरपोरेट घरानों को देने का काम कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में भय, भूख और भ्रष्टाचार व्याप्त है, लेकिन सरकार इसे रोकने में असफल रही है।
मौके पर प्रेमशाही मुण्डा ने कहा कि जब तक राजनीतिक शक्ति प्राप्त नहीं कर लेते तब तक आदिवासियों और मूलवासियों के हित में स्थानीय नियोजन नीति नहीं बन पाएगा। उन्होंने कहा बाबूलाल अपने मुख्यमंत्रित्व काल में समाज के हित में स्थानीय नियोजन नीति बनाने का प्रयास किया था, लेकिन इसका दंश उन्हें झेलना पडा। प्रेमशाही और अजय भुटकुंवर के अलावा मिलन समारोह में झाविमो में शामिल होने वालों में परिषद के रतन सिंह मुण्डा, उमेश लोहरा, भगीरथ मुण्डा, समदेव करमाली, शत्रुधन वेदिया, सिदाम मुण्डा, मधुसुधन मुण्डा, विजय बोदरा प्रमुख हैं।