धनबाद। झारखंड में धनबाद के निरसा में सोमवार रात अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि तीन खुली खदानों में एक साथ मलबा गिरने से करीब 10-12 मजदूर फंसे गए। हालांकि, फंसे लोगों की संख्या अलग-अलग बताई जा रही है। अब तक चार शवों को निकाला गया है।

पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। मंगलवार सुबह दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध कोयला खनन कराने वाले माफिया ने लोगों को वहां से भगा दिया। कहा जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद इसीएल की तरफ से पोकलेन मशीनों को भेजा गया था लेकिन माफिया ने इसे भी वापस कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सका।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version