खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले भर में नवरात्रि महाष्टमी की पूजा अर्चना आरम्भ होने के साथ ही महिलाएँ आज मां दुर्गा की महागौरी रुप का दर्शन और पूजन की तैयारी करने के लिए बाजारों तक पहुँची। और आज विशेष उपवास पूजा अर्चना के लिए खरीदारी कर रही है।
इसी सुविधा के लिए महाष्टमी उपवास और पूजा में लगने वाली सामग्रियों की दुकानें भी बाजार और चौराहों में लग हुई है। अष्टमी की पूजा के लिए लगनेवाला नारियल , चुनरी, कमल के फूल, गंडा, कंद, फल, आदि की टोकरी सजाकर चौराहों पर बिक्री के लिए बाजार भी सजा हुआ है। इस पूजा में गंडा, खीरा, ईख, कुम्भड़ा, डम्भा आदि का काफी महत्व माना जाता है। बाजार में पूजा विशेष को लेकर खीरा 20 रु किलो, शकरकंद 40 रु किलो, ईख 30-40 रु प्रति डंडा, डम्भा 20 रु प्रति करके बिक रहे हैं।
चौक चौराहों और पंडालों और बाजारों में दर्शक कम और उपासक ज्यादे दिखाई देने लगे हैं।
Show
comments