बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा श्रद्धा और उमंग से की जा रही है। सप्तमी को दुर्गा मंडप और पंडालों के पट खुलते माता दरबार के दर्शन के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लोंगो ने पूरी श्रद्धा के साथ माता दुर्गा की पूजा अर्चना किया। इसके पूर्व सप्तमी को बेलवरण पूजा पूरे धूमधाम से की गई। प्रखंड के बरकट्ठा, कपका, गंगपाचो, घंघरी, बेलकपी, बेडोकला, बुचई रामपुर समेत आदि स्थानों पर मां दुर्गा प्रतिमा की पूजा की जा रही है। पूजा मंडप और पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से मधुर आवाज में माता दुर्गा के गीत बजने से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया है। इसके पूर्व पंचमी तिथि को बरकट्ठा स्थित दुर्गा मंडप में सुकर नायक ने माता दरबार के लिए डाक श्रृंगार चढ़ाने के पूर्व नगर भ्रमण किया गया। नंदवा देवी, माला देवी, शीला देवी, कौशल्या देवी आदि शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version