खूँटी (स्वदेश टुडे)। आज परिसदन में झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बिरूआ की अघ्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिले के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये ।
बैठक में जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आलोक में संबंधित विभाग के तहत पिछले तीन वर्षों के दौरान क्रियान्वित विविध योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। मौके पर योजनाओं के प्राक्कलन एवं खर्च का ब्योरा, उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान लम्बोदर महतो ने बताया कि आजादी के समय से खूँटी के 52 गाँवों और सैकड़ों टोला में बिजली नहीं पहुँची है। यह राज्य सरकार के लिए भी दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि इस पर पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि यहाँ तक बिजली पहुँचाने का कार्य करें। साथ ही, सरकार के समक्ष बातों को रखकर इसपर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2017 से खूँटी सड़क निर्माण योजना का काम स्थगित पड़ा है । इसपर भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा । दीपक बिरुआ ने कहा कि सभी तरह के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल सम्बंधित रचनाएं तैयार करने के लिए सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही, खूँटी के विकास का एक बहुपयोगी कार्य रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरित करने की बात की चर्चा किए जाने की बात पर उन्होंने इसके स्थानांतरित करने की विचार को ग़लत बतलाया। उन्होंने कहा कि अगर खूँटी चाहती है तो यहाँ ही रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय बनना चाहिए। इसके स्थानांतरित किये जाने पर राष्ट्रीय कोष की क्षति होगी ही।
इस दौरान झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य सह विधायक नारायण दास एवं लम्बोदर महतो भी उपस्थित थे।
बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, अपर समाहर्ता, श्रम अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कारा अधीक्षक, सहित जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए।