रांची। तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र एवं चक्रवात के प्रभाव से झारखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हो गया है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. झारखंड की सीमा से लगते बिहार के भी कई इलाकों में सोमवार को रात भर बारिश होती रही. इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार को लेकर भी चेतावनी जारी की है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों ने 19 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने उत्तरी और मध्य झारखंड में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है. IMD की ओर से जारी लेटेस्ट अपडेट में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की बात कही गई है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों ने बताया कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसका असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. इसके अलावा चक्रवातीय प्रभाव के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश हो रही है. बता दें कि प्रदेश की राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, देवघर, दुमका, साहिबगंज जैसे जिलों में बारिश हुई है. इस दौरान दुमका के मोहारो में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार से राहत मिलने की बात कही है.