नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने एक सस्ता लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप का नाम Surface Laptop SE रखा गया है. इसमें Windows 11 का खास वर्जन दिया गया है जो खास तौर पर स्कूल के लिए डिजाइन किया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक Surface Laptop SE कंपनी का सबसे सस्ता Surface लैपटॉप है. इसकी कीमत 249 डॉलर्स (लगभग 18,523 रुपये) है. इस लैपटॉप की बिक्री अगले साल के शुरुआत से होगी.

दरअसल इन दिनों सभी कंपनियां एडुकेशन फोकस्ड लैपटॉप लगातार लॉन्च कर रही हैं. ई-लर्निंग का ट्रेंड बढ़ चुका है और बच्चों से लेकर बड़े तक घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में कंपनियां इन्हें टारगेट करके अफोर्डेबल सेग्मेंट के लैपटॉप ला रही हैं.

Surface Laptop SE में 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन रिज्योलुशन 1366X768p की है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:9 का है. इसमें Intel Celeron N4020 प्रोसेसर दिया गया है. इसे 4GB या 8GB रैम के साथ खरीदा जा सकता है. 64GB और 128GB eMMC का सपोर्ट दिया गया है.

इस लैपटॉप में 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 720p वीडियो रिकॉर्ड कर  सकता है. इसमें सिंगल USB A पोर्ट, USB Type C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version