लातेहार। चंदवा थाना क्षेत्र के आनगांव में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति मोर्चा के उग्रवादियों ने लक्ष्मण यादव की जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ की और घर के बाहर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। मौके पर उग्रवादियों ने एक पर्चा छोड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी।

बताया जाता है कि उग्रवादियों ने लेवी के लिए घटना को अंजाम दिया है। चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडेय ने बताया कि शुक्रवार देर रात दस की संख्या में उग्रवादी लक्ष्मण यादव के घर के बाहर पहुंचे और उसे बाहर आने के लिए आवाज लगायी लेकिन वह बाहर नहीं निकला। इसके बाद उग्रवादियों ने हवाई फायरिंग की और उसकी जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ की। वहां से निकलने के बाद उग्रवादियों ने गांव के ही अजय और सुबोध के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया।

लक्ष्मण यादव ने पुलिस को बताया कि बरवाडीह-बरकाखाना रेलखंड स्थित चेटर स्टेशन पर काम चल रहा है। यहां उसका जेसीबी चलता है। इसी सिलसिले में पिछले कई दिनों से उग्रवादियों की ओर से 40 लाख रुपये लेवी की मांग की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version