रांची। रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी में नाबालिग की संदेहास्पद स्थिति में जलकर मौत का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग की उम्र 16 वर्ष बतायी जा रही है और वह सीसीएल अस्पताल की डाइटीशियन सोमापिका दास के घर काम करती थी। उसे देवकमल अस्पताल ले जाया गया] जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बच्ची का नाम मौसमी बावरी बताया गया है। वह पुरुलिया जयपुर की रहने वाली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्ची की मां लक्ष्मी बाउरी और पिता डाक्टर बाउरी ने एक फेरी वाले के माध्यम से बच्ची को सिलाई सीखाने के लिए डाइटीशियन के यहां सौंपा था।

नाबालिग गोंदा थाना क्षेत्र के सीसीएल गांधीनगर कॉलोनी में रहने वाली सीसीएल अस्पताल की डाइटीशियन सोमापिका दास के घर पिछले दो सालों से मेड का भी काम कर रही थी। पुलिस के अनुसार बुधवार को बच्ची माचिस से खेल रही थी। इसी दौरान आग लग गयी और बच्ची बुरी तरह से झुलस गयी। बच्ची को पहले सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए रांची के देवकमल अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के क्रम में गुरुवार को =उसकी मौत हो गयी। बच्ची के परिजनों को सूचना दी गयी।

उसके माता-पिता के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। डाइटीशियन सोमापिका दास के ड्यूटी के लिए अस्पताल गयी हुई थीं। इसी दौरान घर में बच्ची के साथ यह हादसा हुआ। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने बताया कि मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकती है। कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version