कटकमसांडी (हजारीबाग)। 14 अगस्त से लापता तीन वर्षीय बच्ची आराध्या कुमारी शुक्रवार को डांटों से बरामद हुई। सूचना मिलते ही डीएसपी राजीव कुमार, कटकमसांडी थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी व ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार दल बल के साथ डांटो पहुंच एक घर से बच्ची को कब्जे में लेकर परिजनों को सुपुर्द किया। बता दें कि गोविंदपुर निवासी टेकनारायण साव ने बच्ची की गुमशुदगी का रिपोर्ट पेलावल ओपी में दर्ज कराया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद बच्ची के नहीं मिलने से मायूस परिजन नाउम्मीद हो गए थे। इसी बीच पंसस प्रतिनिधि व हेदलाग निवासी पंकज अगेरिया को सुराग मिला कि एक अंजान बच्ची डांटों हाई स्कूल के समीप किसी के घर में देखा गया। वहां जाने पर बच्ची की पहचान हो गई। इसके बाद पंकज अगेरिया ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस प्रशासन घर से बच्ची को बरामद किया। पूछताछ के दौरान घर वाले ने बताया कि बच्ची कटकमसांडी डांटो रोड में खड़ी होकर रो रही थी, जिसै मै सुरक्षित घर लाकर इधर उधर बच्ची के परिजनों को पता लगा ही रही थी। बताया कि आज मैं भी खुश हूं कि बच्ची की माता पिता मिल गया। बच्ची के मिलने से परिजनों में हर्ष का माहौल देखा गया।
Show
comments