खूँटी (स्वदेश टुडे)। गोविन्दपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कराने के दृष्टिकोण से तोरपा विधायक कोचे मुण्डा सहित अर्जुन मुण्डा के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्थल निरीक्षण किया। गोविन्दपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा का अभाव होने के कारण कर्रा खूँटी या राँची के अस्पतालों का सहयोग लेना पड़ता है। इसलिए ग्रामीण और अन्य क्षेत्रों का अस्पताल की मांग वर्षों से रही है। इसी क्रम में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार की अगुवाई में तोरपा विधायक कोचे मुण्डा, जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि दिलीप कर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, प्रखण्ड प्रतिनिधि घुरन महतो, जनवितरण विभागीय सांसद प्रतिनिधि प्रेम कुमार आदि अंचलाधिकारी और इंजिनियर को लेकर भूमि निरीक्षण कर स्थान चिन्हित किए। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में एक अच्छा अस्पताल की कमी है। इसलिए यहां अस्पताल बननी चाहिए। इसी दृष्टिकोण से स्थल निरीक्षण कर रहे हैं। प्रखण्ड प्रतिनिधि घुरन महतो ने बताया कि जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार के सार्थक प्रयास से अस्पताल की बात आगे बढ़ी और गोविन्दपुर में अस्पताल की आवश्यकता है इसलिए लोग अस्पताल की जमीन अगर कम पड़ जाय तो उसके लिए जमीन देने तक को तैयार हैं।

इस कार्यक्रम में तोरपा विधायक कोचे मुण्डा, अंचल अधिकारी वैद्यनाथ कामती, स्वास्थ्य विभाग सांसद प्रतिनिधि दिलीप कर, प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि घुरन महतो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, सांसद प्रतिनिधि घुरन महतो, प्रेम कुमार, शिवकुमार केशरी, पंचानंद साहू आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version