नई दिल्ली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि शुक्रवार को राजधानी में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही दिन में एक से दो बार गर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

झारखंड में मॉनसून का असर राज्य के 14 जिलों में देखने के मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य के उत्तर पूर्वी और मध्य हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार रांची, बोकारो, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुर और साहेबगंज में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं राज्य के शेष हिस्सों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है।

Show comments
Share.
Exit mobile version