धनबाद। धनबाद सांसद पीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में सड़क दुर्घटनाओं से बढ़ती मृत्यु दर में कमी लाने के उपायों पर गंभीर चर्चा की गई । बैठक में कुल 16 बिंदुओं पर व्यापक चर्चा हुई। इसमें मुख्य रूप से सड़कों से गड्ढों को भरने, बरमसिया ब्रिज और शंकर मॉल से चापनल हटाने , पूजा टॉकीज, रांगाटांड , बिरसा चौक में लगे लोहे के रेल को हटाने , एनएच से अवैध पार्किंग को हटाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। चौक चौराहों में लगे रेलिंग हटाने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर आवारा पशुओं की चहल कदमी रोकने के लिए उन पशुओं को हटाकर किसी सुरक्षित जगह पर व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीडीसी, ग्रामीण एसपी, डीएम रोड सेफ्टी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Show
comments