बरकट्ठा। सांसद प्रतिनिधि सह जिप प्रतिनिधि केदार साव ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में आम जनता से कुछ स्टाफ के द्वारा पैसे मांगने शिकायतें मिली रही थी जिसे प्रभारी डाक्टर रजनीकांत तथा ओपीडी में बैठे डॉ0 रत्ना रानी से मिलकर स्वास्थ्य केंद्र में सभी गड़बड़ियां को ठीक करने का निर्देश दिया ।साथ ही सभी डाक्टर अपनी ड्यूटी समय से करें अन्यथा ऐसे डॉक्टर अपना तबादला कहीं और करवा लें। उन्होंने डॉक्टर रजनीकांत से सभी दवाओं को उपलब्ध करवाने को कहा ताकि मरीजों को अन्यत्र दवा खरीदने की आवश्यकता ना पड़े। अस्पताल में कार्यरत अन्य स्टाफ से कहा कि आप सभी को सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।कोरोना काल में आप सभी ने बेहतर कार्य किया है,अब आप अपनी सेवा की कीमत वसूलने का काम ना करें।

Show comments
Share.
Exit mobile version