इलाके में ड्रग पहुंचाने व बिक्री में निभाती थी महत्वपूर्ण भूमिका
जमशेदपुर। झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को ड्रग सप्लायर नगमा को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया। नगमा इलाके में ड्रग पहुंचाने और उसकी बिक्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी। उसकी गिरफ्तारी क्षेत्र से कोल्हान क्षेत्र में ड्रग के अवैध कारोबार पर अंकुश लगने की संभावना है।
सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी के निर्देश पर आदित्यपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नगमा खातून उर्फ लाली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 59 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसे वह 354 पुड़िया में रखकर बिक्री की कोशिश में जुटी थी।
पुलिस ने जब कड़ाई से नगमा उर्फ लाली से पूछताछ की, उसने बताया कि वह आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ड्रग्स पहुंचाने और बिक्री करती थी। गौरतलब है कि ब्राउन शुगर कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। छह माह में ड्रग्स बेचने वाले 15 से अधिक लोग पकड़े गए हैं। इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्रग्स की बिक्री करने वाले को गिरफ्तार कर रही है.। बताया गया है कि ब्राउन शुगर का धंधा आदित्यपुर से जमशेदपुर के बर्मामाइंस, सिदगोड़ा, मानगो, सीतारामडेरा, आजादनगर तक फैल चुका है। ड्रग्स बिक्री करने वाले पकड़े जा रहे हैं, लेकिन ड्रग्स उपलब्ध कराने वाले सप्लायर गिरफ्त में नहीं आ रहे, ये ड्रग्स आदित्यपुर और जमशेदपुर में आ रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
Show
comments