रांची। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र, गुमला, हजारीबाग और जामताड़ा के द्वारा देश की आजादी के 75 वी वर्षगाँठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 04 सितंबर को जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया।

हजारीबाग में एनवाईके के राज्य निदेशक और विनोबा भावे विश्विवद्यालय के कुलपति रहे मौजूद

हजारीबाग में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम के दौरान विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव एवं मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र संगठन झारखंड के राज्य निदेशक श्री विजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि हजारीबाग जिला के उप विकास आयुक्त श्री अभय कुमार सिन्हा, श्रीमती प्रभा देव, प्रतिकुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डॉ. पी. सी देवगढ़िया, कुलसचिव डॉक्टर मंटून कुमार सिंह, संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार टोप्पो, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल उपस्थित रहे।

कुलपति महोदय ने इस दौरान सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि फिटनेस अब हमें अपनी संस्कृति से जोड़ना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार ने पूरे देश भर के 744 जिलों में फिट इंडिया फ्रीडम रन 20 कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें जनभागीदारी को सुनिश्चित करने का दायित्व नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मिला है। उप विकास आयुक्त श्री अभय कुमार सिन्हा ने कहा की हजारीबाग को फिट करने के मिशन में नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को जी जान से जुटना है। कार्यक्रम में सभी को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के राष्ट्रीय सेवा योजन प्रकोष्ठ की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जॉनी रुफीना तिर्की एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री रुद्रशेखर ने सभी को फिट रहने की शपथ दिलाई।

जामताड़ा के गांधी मैदान से हुई फिट इंडिया रन की शुरुआत
जामताड़ा जिले गाँधी मैदान से इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि जामताड़ा के उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मंडल के द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय गान एवं शपथ ग्रहण कर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया । जिसमें जिला के लगभग 150 युवाओं ने भाग लिया । उप विकास आयुक्त ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को फिट एवं स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करना एवं अपने अपने स्तर से फिटनेस गतिविधि को अपने निजी जीवन में प्रयोग में लाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला एथलेटिक्स संघ, सत्यमेव जयते युवा फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस कार्यक्रम में जामताड़ा जिला एथलेटिक संघ अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, जामताड़ा जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डीडी भंडारी, तेजस्विनी परियोजना के डीपीएम जयंत भगत, सत्यमेव जयते फाउंडेशन के सचिव राजेंद्र शर्मा, सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार, जामताड़ा नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक उदय कुमार आदि मौजूद रहे।

गुमला में उप विकास आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी
नेहरू युवा केन्द्र, गुमला तथा लायन्स क्लब, गुमला ग्रेटर के द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट् इंडिया फ्रिडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, गुमला श्री संजय बिहारी अम्बष्ट के द्वारा सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर फ्रीडम रन की शुरुआत की गई। इस मौके पर सुश्री मोना प्रेरना सुरिन, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, गुमला द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया फ्रिडम रन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। फिट इंडिया फ्रीडम रन गुमला शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम से पटेल चौक, सदर थाना चौक, टॉवर चौक होते हुए पालकोट रोड तथा डी०एस०पी० रोड होते हुए पुनः अलबर्ट एक्का स्टेडियम पर समाप्त हुआ।

Show comments
Share.
Exit mobile version