हज़ारीबाग़। कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी की ओर से संचालित हजारीबाग गौशाला से करीबन 10 किलोमीटर दूर स्थित बैलगाडा़ गौशाला के समीप एचजेडबी आरोग्यम परिवार की ओर से हनुमान मंदिर का नव निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी पूजा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के पावन दिन रामनवमी की सुबह 11 बजे हुआ। हजारीबाग के समाजसेवी चंद्रप्रकाश जैन व युवा समाजसेवी रितेश खंडेलवाल एवं गांव वालों की उपस्थिति में नव निर्माण हनुमान मंदिर की पूजा अर्चना हुई।
वहीं हजारीबाग के दो मुख्य पुजारी रोशन पांडे एवं सौरभ पांडे ने पूरी विधि विधान से पूजा अर्चना ससंपन्न किया। मौके पर समाजसेवी चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि राम नवमी के पावन पर्व पर नवनिर्माण हनुमान मंदिर का पूजा अर्चना पूरी सादगी के साथ किया गया गांव वालों की उत्साह देखने लायक थी। यह नव निर्माण हनुमान मंदिर हजारीबाग का बहुचर्चित एचजेडबी आरोग्यम परिवार के द्वारा बनाया गया है, जिसकी पूजा अर्चना करने आज हम सभी यहां पधारे हैं। मैं साधुवाद देता हूं आरोग्यम परिवार के तमाम सदस्य गण को जिनकी उत्साह और लगन से यह मंदिर नव निर्माण हो पाया है।