गोड्डा। ईसीएल की राजमहल परियोजना से एनटीपीसी फरक्का को जाने वाली एमजीआर ट्रेन संख्या 288 पथरा केविन एवं बरहेट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ललमटिया से फरक्का को कोयला की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन 29 कोयला लदी बोगियों को लेकर फरक्का के लिए सेलो पॉइंट से निकली थी। एनटीपीसी के जर्जर रेलवे लाइन के कारण आए दिन इस प्रकार की दुर्घटना होती रहती है। बताया जा रहा है कि रेल लाइन के दुरुस्त होने में चार से पांच दिनों का समय लगेगा। ललमटिया से एनटीपीसी को प्रतिदिन 10000 टन कोयले की आपूर्ति की जा रही थी। राजमहल परियोजना के विपणन पदाधिकारी शेफर्ड मुर्मू ने बताया कि रेल लाइन बंद होने से परियोजना को खासा नुकसान होगा। इधर पथरा केबिन से मिली सूचना के अनुसार मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी पहुंच चुके हैं तथा मौके से ट्रेन की बोगियों को हटाने का काम शुरू किया गया है।