खूँटी। नगर पंचायत क्षेत्र में गांधी जयंती सह शास्त्री जयंती को लेकर जिले भर में कई कार्यक्रम किये गए। इस दौरान नगर पंचायत स्थित वार्ड-4 दतिया गांव में स्व. गांधी जी के आदमकद प्रतिमा में उपायुक्त शशि रंजन सहित डीडीसी अरुण कुमार सिंह, एसपी आशुतोष शेखर, आईटीडीए निदेशक संजय भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन, कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश, वार्ड पार्षद सोनामती देवी सहित अनेक लोगों ने माल्यार्पण किये। नगर पंचायत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त शशि रंजन सहित आगंतुकों को गुलाब कली देकर अध्यक्ष समेत वार्ड पार्षदों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चियों ने स्वागत गान करके स्वागत की। कई रंगारंग कार्यक्रम के बीच एक नन्ही बच्ची ने गांधी जी पर मनमोहक पोएम सुनाकर विभोर कर दिया।

आज जयंती के अवसर पर दिवंगत वीर सेनानी स्वर्गीय जावरा पाहन की पत्नी झिंगी देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में नगरपंचायत के सफाईकर्मियों और दैनिक मजदूरों को जॉब कार्ड दिया गया। जिन्होंने खूंटी की धरती को अपने मेहनत के पसीने बहाकर संवारने का काम करते हैं। और कोरोना काल में तत्कालीन नगरपंचायत कार्यपालक आशीष कुमार के निर्देशन में स्वच्छता पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए। इसी क्रम में उपायुक्त ने दतिया की लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास का चाभी सौंपी। साथ ही उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जहां तक सरकार और प्रशासन विकास योजनाओं को पहुंचाने नहीं सकती थी वहां देश की आजादी के पहले से ही यानि आज से लगभग 80 वर्ष पहले ही गांधीजी की सोच और परिकल्पना ने कार्य करना शुरू कर दिया था।
एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि गांधी जी के जीवन में स्वच्छता एक बड़ा आयाम था। उन्होंने स्वच्छता के प्रति सभी को सजग करने का प्रयास किया था। आज उन्ही के अनुकरण के कारण से कोविड काल में स्वच्छता के कारण जुझने और बिमारी से निजात पाने में सहयोग मिला। वार्ड पार्षद सोनामती देवी ने सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दतिया गांव में कार्यक्रम के जरिए लोगों को लाभान्वित किया गया , यह जिला प्रशासन और नगर पंचायत का प्रशंसनीय कार्य रहा।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अनुप साहू, विमला देवी, सीटी मैनेजर, समाजसेवी डॉक्टर बीआर महतो, कामेश्वर महतो, सहित नगर पंचायत के सुपरवाइजर, कर्मी तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version