बरकट्ठा। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर, राखी उत्सव, वृक्षा रोपण और शरबत वितरण का आयोजन महाबर युवा वाहिनी के द्वारा किया गया था , ज्ञात हो को सदियों से महाबर बाबा के दर्शन के लिए सावन पूर्णिमा के हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । इस मेले का मुख्य आकर्षक बेहतर साफ सफाई और सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था रही ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाबर वन विभाग समिति से रामलखन पंडित,अर्जुन दास, विजय साव एवं माहबर युवा वाहिनी के मार्गदर्शक राजेंद्र पासवान,राजीव भूषण, शंकर प्रसाद सर जी एवम शुशील कुमार हितैषी,उमेश पासवान ,राजेश सेठ जी,सत्यम भारती,मनोहर प्रसाद,अजय प्रसाद ,विकास प्रसाद बिक्की, सुनिल प्रसाद ,मुन्ना प्रसाद,राजेश,लालमोहन प्रसाद, प्रकाश मंडल, त्रिलोकी प्रसाद,अरुण प्रसाद , केशव लाल यादव, सूरज प्रसाद ,रमन प्रसाद, राजेश कुमार,राजेश प्रसाद, संतोष कुमार, संतोष प्रसाद, सुनील कुमार, जीतू,अभिजीत,राजू,बिपिन ,पिंटू, नारायण राणा ,सुनील,अनिल, मंटू,सोहन,संतोष पसवान ,लालमणि प्रसाद, मनोज प्रसाद, पवन,प्रेम , किशोर,जोधन ,सुमन,पुनीत साव,प्रभात गुप्ता, रामेश्वर,मनोज , बबलू,अजय,रोहित,अनुज,पिंटू, सिकंदर,छोटन,बिनोद ,सुरेंद्र, सूरज,अरविंद, रामचंद्र साव एवं हजारों के संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version