खूँटी (स्वदेश टुडे)। समाहरणालय के समक्ष कांग्रेस पार्टी, जेएमएम और सीपीआई आदि पार्टी के संयुक्त मंच से तीन कृषि कानून को लेकर महाधरना के आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस और जेएमएम के नेताओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। और कृषि कानून को किसान विरोधी बतलाते हुए इस कानून को हटाने की मांग की। जिले में महागठबंधन के द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद देश में तीन कृषि कानून को हटाने के लिए राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। लेकिन इस धरना कार्यक्रम में राजद गायब रहा। जिले में राजद के लोग इस धरना और विरोध से अपने पार्टी और अपने-आप को एकदम अलग रखे।
आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, सयुम अंसारी, कालीचरण मुण्डा, नईमुद्दीन खान, सुशील संगा, सोनू इमरान, पीटर मुंडू नरेश तिर्की, अनमोल होरो, विल्सन तोपनो, जेएमएम के जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद, पूर्व प्रत्याशी सुशील पाहन, महेंद्र सिंह मुंडा, मगन मंजीत तिड़ू आदि अनेक लोग धरना प्रदर्शन में बैठे।

Show comments
Share.
Exit mobile version