रामगढ़ : रामगढ़ जिले में बच्चा चोर गिरोह को लेकर अफवाहें लगातार तूल पकड़ रही हैं। इस मुद्दे पर रामगढ़ जिले के विभिन्न कोनों से हिंसक हो रही भीड़ की खबरें भी आ रही हैं। मंगलवार की रात जिले में दो ऐसी वारदातें हुई जिसने मानवता को शर्मसार करके रख दिया है। पहली घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़के गांव में हुई, जहां भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं दूसरी घटना भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चिकोर गांव में हुई। जहां भीड़ ने शराब के नशे में धुत एक युवक को बच्चा चोर समझकर इतना मारा कि वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इन घटनाओं को लेकर जिला पुलिस प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम तो चला रहा है लेकिन इन कार्यक्रमों से इतर भीड़ लगातार अपना हिंसात्मक रूप दिखा रही है।

जानकारी के अनुसार भदानी नगर ओपी क्षेत्र के चिकोर गांव से होकर दर्शन गंजू नामक युवक अपने घर चिट्टो टोला सालगो गांव जा रहा था। रास्ते में वह शराब के नशे में धुत था। इसलिए लड़खड़ा कर एक घर के दरवाजे के सामने गिर पड़ा। यही आवाज सुनकर गांव वालों ने बच्चा चोर के आने का शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद दर्शन गंझू की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।

रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालू घाटी के नीचे स्थित गढ़के गांव में बच्चा चोरी के अपवाह में भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मॉब लिंचिंग के इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुधवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गढ़के निवासी बसंत मुंडा की मां ने बताया कि मंगलवार की शाम कुछ बच्चे गांव के बाहर जंगली क्षेत्र में बकरियां चरा रहे थे। उसी दौरान एक खेत की मेड में छुपे एक युवक ने तीन-चार बच्चों को बहलाने फुसलाने की कोशिश की। उन बच्चों को वह अपने पास बुला रहा था। वह कभी झाड़ियों में छुप रहा था, तो कभी खेत के पेड़ के नीचे छुप रहा था। उसकी इस हरकत से बच्चे डर गए। बच्चों ने ही शोर शुरू किया। बच्चों का शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे और इसके बाद उसकी पिटाई कर दी। रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि इस मामले में पकड़े गए लड़के निवासी बसंत मुंडा, गिरधारी भोक्ता, संतोष महतो, राजू करमाली और महेन्द्र महतो से पूछताछ भी की जा रही है। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version