खूँटी। आज जिले में नवोदय विद्यालय में नामांकन परीक्षा आयोजित हुआ। इस दौरान जिलेभर से परीक्षा देने के लिए आए परिक्षार्थियों के लिए संक्रमण से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था। जिले के विद्यार्थियों के लिए 06 केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में आज 50% से भी कम विद्यार्थी की परीक्षा में शामिल हो सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पाण्डेय ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 778 छात्र छात्राएँ ही शामिल हो सकी। जबकि 1659 विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए आज इस परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा का कुशल संचालन के लिए केंद्र में विद्यार्थियों के लिए परिसर में सैनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई थी। आदर्श विद्यालय में मजिस्ट्रेट रहे सीआई विनोद कु. सिंह ने बताया कि अभिभावकों को कैम्पस से दूर रहने की हिदायत दी गयी। साथ ही जिसमें हाथ सैनेटाइज करके ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। शांतिमय ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुई।
Show
comments