खूँटी। अनिगड़ा स्थित इंडियन ऑयल रिफायनरी डीपो में विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में बचाव व बुझाने के विविध तरीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन के संरक्षण एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर व अनुमण्डल पदाधिकारी सैय्यद रियाज अहमद की उपस्थिति में आज इंडियन ऑयल खूंटी टर्मिनल, अनीगड़ा में ऑनसाइट इमरजेंसी रिस्पांस ड्रिल (ईआरडी) का आयोजन किया गया। जिसमें अग्निशमन पदाधिकारी सियाराम झा द्वारा विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में इससे बचाव व आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यवहारिक जानकारी दी गई। बताया गया कि द फायर प्रिवेंशन इज बेटर दैन फायर फाइटिंग सर्वाधिक सार्थक होता है। फायर माॅक ड्रील के दौरान शॅार्ट सर्किट से लगी आग को बिजली के मेन स्विच को ऑफ करने के बाद बालू एवं डीसीपी अग्निशामक यंत्रों से बुझाने की तथा फायर माॅक ड्रील के दरम्यान  व्यवहारिक जानकारी दी गई कि तेल में लगी आग को डीसीपी अग्निशामक यंत्रों व फोम का प्रयोग किस तरह बुझाया जा सकता है।

मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि विभिन्न माध्यमों से आग लगने की स्थिति में इससे बचाव व आग बुझाने के विविध तरीकों की व्यवहारिक जानकारी होना महत्वपूर्ण है। उन्होंने उपस्थित विभिन्न टीमों – कॉम्बैट, ऑक्जिलरी एंड रेस्क्यू, की तैयारियों की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन में स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए उन्हें भी इस सम्बंध में जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आग बुझाने से बेहतर सतर्क व सुरक्षित रहना है, ये सर्वाधिक सार्थक होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version