हजारीबाग। स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय हजारीबाग में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के आवाह्न पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 30 दिनों तक चलनेवाले देशव्यापी कार्यक्रम आउटरीच अभियान की शुरुआत अगले सप्ताह से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत सप्ताह से ही प्रदेश कांग्रेस कमिटी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकारी अध्यक्ष, जोनल कोर्डिनेटर एवं संबंद्ध जिला में दौरा व बैठकों के आयोजन के माध्यम से कार्यक्रम संचालन की जानकारी प्रखंड अध्यक्षों से साझा कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा सभी पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं और कोविड -19 राहत कार्यबल के सदस्यों के साथ व्यापक परामर्श के बाद कांग्रेस पार्टी ने शहरी अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य समूह के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए पीसीसी से पंचायत स्तर तक पार्टी कैडर को शामिल करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के माध्यम से पार्टी का उद्देश्य विशेष रूप से उन लोगों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखा है लेकिन उन्हें अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है और जो महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।

उन्होंने बताया कि राहत के अलावा, कोविड प्रभावित और मृतक परिवार के सदस्यों का डेटा भी एकत्र करना इस अभियान का एक लक्ष्य है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष और संबंधित पीसीसी अध्यक्षों की ओर से उन परिजनों को शोक पत्र भेजा जाएगा, जिनके परिवार में कोविड के कारण किसी सदस्य ने जान गंवाई हो। साथ ही कोविड रोग से संबंधित मुद्दों और कोविड के बाद की देखभाल के बारे में जानकारी का प्रसार करने और कोविड भावित परिवारों की मांगों पहचान करने में भी सहायता मिलेगी ताकि कांग्रेस पार्टी उन मांगों को सरकार के समक्ष उठा सके ।

उन्होंने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने यह निर्णय लिया है कि आउटरीच कार्यक्रम स्थानीय नेताओं द्वारा कोविड प्रभावित परिवारों के दौरे के से शुरू होगा। इस प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version