रांची। झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों ने सोमवार को राज्य सरकार के (नेपाल हाउस) में ताला जड़ दिया। ताला लगने से सरकार के दस विभाग के लगभग सैकड़ों कर्मचारी यहां बंधक बन गए। नेपाल हाउस में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा, वन पर्यावरण, जल संसाधन, श्रम विभाग के अलावा डेवलपमेंट कमिश्नर का भी कार्यालय है। हालांकि जिस समय तालाबंदी की गई, उस समय सरकार का कोई भी मंत्री कार्यालय नहीं पहुंचा था।

मौके पर झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी अपनी सेवा समायोजित करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों का आरोप है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के समय वादा किया था कि सभी अनुबंध कर्मियों को नियमित किया जाएगा। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी वह अपने वादे से मुकर रहे हैं। नेपाल हाउस के आसपास काफी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version