देवघर। पथरौल उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान मंत्री आवास के सामने भूख हड़ताल का निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष ने कहा कि सरकार चुनावी वादों को पूरा करे, अन्यथा अब आंदोलन होगा।

दरअसल, पारा शिक्षकों का कहना है कि झामुमो व उसके घटक दल ने चुनावी घोषणा पत्र में तीन माह के बाद पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था।

लेकिन अब सरकार बने एक साल से अधिक का समय बीत चुका है। साथ ही कई बार कैबिनेट की बैठक हो चुकी है, लेकिन आजतक पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी पारा शिक्षक सपरिवार सत्ता पक्ष के मंत्रियों के आवास के सामने भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

इसकी शुरुआत जिले के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के आवास से होगी।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version