बरकट्ठा। बरकट्ठा और गौरहर थाना में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूजा मनाने को लेकर जारी गाइडलाइन को लोगों को बताया गया। जिसमें मुख्य रुप से पूजा पंडाल के चारों तरफ से बेरिकेटिंग किया जाएगा ,आगंतुकों के प्रवेश को रोकने के लिए तीन तरफ से कवर किया जाएगा ।भक्तजन बेरिकेट के बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे,पंडाल के अंदर प्रवेश निषेध होगा। पूजा पंडाल का निर्माण किसी विषय पर आधारित नहीं होगा,पंडाल के आसपास प्रकाश द्वारा सजावट नहीं की जाएगी लेकिन पूजा पंडाल में आवश्यक प्रकाश लगाने की अनुमति होगी। मूर्ति का आकार 5 फीट से अधिक नहीं होगा,ध्वनि प्रदूषण नहीं किया जाएगा,पूजा समिति के सदस्यों ने कोविड-19 का कम से कम एक टीकाकरण करवा लिया हो ,मेले का आयोजन नहीं होगा,पंडाल के आसपास फूड स्टॉल नहीं खोला जाएगा।गोरहर थाना में शांति समिति की बैठक में बीडीओ कीर्ति बाला लकड़ा,थाना प्रभारी अरुण कुमार,शिलाडीह मुखिया नरेंद्र सिंह,गोरहर मुखिया बड़की देवी ,बेलकपी मुखिया गुड्डी देवी,शिलाड़ीह पंसस लोकनाथ राणा,पूर्व मुखिया शिलाड़ीह निजाम अंसारी,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कुदूश अंसारी,भाकपा माले प्रखंड सचिव शेर मोहम्मद,अर्जुन राणा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे तथा शांति समिति की बैठक हेतु बरकट्ठा थाना में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार महतो, इंस्पेक्टर नलिन मरांडी ,बरकट्ठा उत्तरी मुखिया बसंत साव, महेश प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Show
comments