कटकमसांडी (हजारीबाग)।  शनिवार को मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाने को लेकर पेलावल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार ने किया। बैठक में मौजूद प्रबुद्धजनों व जनप्रतिनिधियों ने कोरोना गाइडलान के तहत पर्व मनाए जाने का निर्णय लिया। वहीं कोरोना महामारी के मद्देनजर जुलूस नहीं निकालने और डीजे बजाने पर रोक की बात कही गई। पेलावल ओपी में आयोजित बैठक में डीएसपी राजीव कुमार ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोविड गाइड लाइन के तहत मुहर्रम पर्व मनाएं एवं क्षेत्र में शांति व सौहार्द की एक ऐसी मिशाल कायम करें। मौके पर मौजूद सीओ अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर जुलुस व भीड़ को प्रतिबंधित किया गया है उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसलिए अपने अपने घरों में रहते हुए शांतिपूर्वक तरीके से मुहर्रम का पर्व मनाए। ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार ने कहा कि डीजे पर सख्ती से पाबंदी रहेगी।

कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए कोरोना गाइडलाइन के नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जाए। शांति समिति की बैठक में जेएसआई निरंजन सिंह, एएसआई अलाउद्दीन खान, जिप सदस्य प्रतिनिधि मिस्बाह-उल- इस्लाम, सर्वधर्म मानवता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष निसार खान, सदर मुख्तार अंसारी, बाबर अंसारी, सैयद इम्तियाज हसन (विक्की), प्रो. इरफान अशरफी, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, अशोक राणा, नारायण साव, सर्व धर्म मानवता मंच के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष निसार खान, महबूब अंसारी, ओबी मलिक, बीरेन्द्र कुमार बीरू, मो. अकबर,मो.एखलाक, उप मुखिया महमूद आलम, मो. मुमताज, मुखिया पन्नू महतो, सदर नौशाद खान, मो.कमालउद्दीन, पंसस मो. सलाउद्दीन, राजू खान, मारूज खान, अब्दुल रज्जाक , अब्दुल लतीफ , मो. अयूब, मो. हैदर, साजिद अली खान, हातिम खान, मो. कमरूज्जमां, पंसस प्रतिनिधि पंकज अगेरया, रामू राम, भोला राणा, महेंद्र राणा, अंतु साव, परमेश्वर मेहता, मनोज राणा, राजू अंसारी, अर्जुन रविदास सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version