खूंटी। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं से खूंटी जिला लगातार विकास के पथ पर अगसर है। जिले में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 41080 किसानों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके तहत 24424 किसानों को प्रथम किस्त और 14237 किसानों को द्वितीय किस्त का भुगतान भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत भी 41080 किसानों को लाभ दिया जा रहा है। यह बातें शनिवार उपायुक्त सूरज कुमार ने मासिक प्रेस कांफ्रेंस में कहीं।

उपायुक्त ने जिले के सभी विभागों के उपलब्धियों की जानकारी दी। डीसी ने कहा कि जिले में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर की दूसरी रिफिल की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके तहत लाभुक 14 किग्रा का एक अथवा पांच किग्रा के दो गैस सिलिंडर की रिफिलिंग करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत अब तक कुल 50088 लाभुकों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये गये हैं। आकांक्षी योजना के तहत जिले ने देश भर में ओवर ऑल सातवां स्थान हासिल किया है। इसके लिए सरकार द्वारा जिले को अलग से तीन करोड़ रुपये दिये जायेंगे। आयुष्मान भारत के तहत जिले में अब तक कुल 50244 गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं। गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने को लेकर सभी प्रज्ञा केंद्रों को जन वितरण प्रणाली की दुकान और स्वास्थ्य सहिया से टैग किया गया है।

हटिया-बंडामुंडा रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए कर्रा अंचल में जमीन अधिग्रहण किया जा चुका है। शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version