रांची। यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल क्षेत्र के अखाड़ा घाट पर बुधवार की दोपहर गंगा पार से स्नान करने के बाद दर्शनार्थियों को लेकर आ रही नाव गंगा में पलट गयी. नाविक समेत 12 लोग गंगा नदी में डूबने लगे. इसमें धुर्वा, जमशेदपुर के आदित्यपुर और डुमरांव के रहनेवाले लोग शामिल थे. इस पर गंगा किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गोताखोरों की मदद से नाविक और पांच दर्शनार्थियों को बाहर निकाला. वहीं, छह लोग लापता हो गए हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस जाल डलवा कर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी है. लापता लोगों में दीपक मिश्रा की पत्नी अनीशा, पुत्र सत्यम व शौर्य सहित एक ढाई माह का बच्चा, गुड़िया और खुशबू शामिल हैं. वहीं राजेश तिवारी, विकास ओझा, दीपक मिश्रा के अलावा बच्चों में अलका और रीतिका के साथ वाहन का चालक बच गया.

रांची से विंध्याचल गया था पूरा परिवार :

धुर्वा गायत्री मंदिर रोड डीटी 1579 निवासी भुवनेश्वर तिवारी के पुत्र राजेश तिवारी अपनी पत्नी खुशबू, बेटी अलका राज व रीतिका राज के साथ कार से विंध्याचल के लिए सोमवार की रात 12.30 बजे निकले थे. दर्शन से पहले सभी गंगा स्नान करने अखाड़ा घाट पहुंचे. लेकिन वहां कीचड़ होने से सभी नाव से गंगा के पार चले गये. वहां से स्नान कर वापस लौटने के दौरान तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी. जिस कारण नदी के बीच में उनकी नाव पलट गयी. इसके बाद नाविक सहित उसमें सवार सभी 14 लोग तेजधार में बहने लगे. इस दौरान अलका जिस बैग को हाथ से पकड़ी थी, वह नाव में ही फंस गयी, जिससे वह बच गयी. अन्य लोगों को स्थानीय गोताखोर ने बचाया.

Show comments
Share.
Exit mobile version