खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के मुरहू प्रखण्ड अंतर्गत कुंजला स्थित महात्मा एन डी ग्रोवर हाई स्कूल में पेस्टालाजी ट्रस्ट के तत्वावधान में बच्चों शिक्षण हेतू नामांकन जांच परीक्षा लिया गया। जिसमें निशुल्क शिक्षा हेतु क्षेत्र के प्रतिभावान, गरीब एवं पिछड़े छात्रों के लिए प्रवेश आयोजित परीक्षा में खूंटी, तोरपा, रनिया, सोन्दारी एवं आसपास के क्षेत्रों के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। संस्था की प्रमुख गायत्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ऐसे छात्रों का चयन किया जाता है। जिन्हें रांची के अच्छे विद्यालयों में नामांकन कराकर शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। इस परीक्षा में 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क है। संस्था की पढ़ाई से अभिभावक बहुत प्रसन्न हैं।आज की परीक्षा करोना गाइड लाइन के अनुसार ली गयी। परीक्षा का संचालन अमर, ममता विक्की एवं पुराने छात्रों ने अहम् भूमिका निभाई।
Show
comments