मेदिनीनगर। पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच हुई फायरिंग के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आठ कांडों में वांछित उग्रवादी किसलय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोली और एक खोखा व पर्चा बरामद किया है । पलामू पुलिस और चतरा जिले के सीमावर्ती मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के खिलाफ कार्रवाई करने गयी थी जहां पुलिस पर जोरदार फायरिंग की गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने लगे, लेकिन पुलिस सर्च अभियान में टीएसपीसी उग्रवादी और आठ कांडों का आरोपी किसलय कुमार सिंह को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरूवार को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का जोनल कमांडर शशिकांत अपने दस्ते के साथ मनातू थाना एवं कुन्दा थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमणशील है। उसकी मंशा ठेकेदारों से लेवी वसूली है। वह अप्रिय घटना को अंजाम देना है। सूचना पर मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) बिजेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनायी गयी।
दोनों टीमें मनातू से करीब 3.15 बजे सुबह डुमरी के लिए निकली। वहां से पैदल केदल जंगल की ओर गयी।
सुबह करीब 4.45 बजे जब दोनों टीम केदल के पूरब में स्थित जंगल की ओर आगे बढी तो कुछ दूरी पर कुछ लोगों की हलचल दिखाई दी। पुलिस की टीम सतर्कता के साथ आगे बढ़ी,तभी टीएसपीसी उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जबावी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की फायरिंग से घबराकर उग्रवादी जंगल की ओर भागने लगे, जिसमें एक उग्रवादी भागने के क्रम में संतुलन बिगड़ने के कारण गिर गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया एवं उसके हाथ में पकड़े हुए देशी कट्टा को छीना गया।
पूछताछ के क्रम में उस व्यक्ति ने अपना नाम किसलय कुमार सिंह बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो जिन्दा गोली एवं पांच टीएसपीसी संगठन का नारा लिखा हुआ पर्चा बरामद किया गया। घटनास्थल पर तलाशी लेने पर एक खोखा भी बरामद हुआ।