पिपरवार। चतरा जिलान्तर्गत पिपरवार पुलिस ने नक्सलियो के नाम दहशत फैलाने एवं रंगदारी वसुलने का प्रयास करने वाले दो युवको को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है गिरफ्तार युवक चोरी के मोबाइल सिम से क्षेत्र के ठेकेदारो एवं ट्रांसपोर्टरो से लेवी की मांग कर रहे थे। पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि शमीम खान 30 वर्षीय पिता सलीम खान शाकिन मदरसा चौक थाना चान्हो जिला रांची एंव मो आशिक 28 वर्षीय पिता साहिद शाकिन बहेरा थाना पिपरवार जिला चतरा निवासी ने माओवादी के कारू यादव के नाम पर चोरी के मोबाइल शीम से कोयलांचल के ठेकेदारों कोयला ब्यवासायियो से रंगदारी और लेवी की मांग करता था और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देता था। पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने कहा कि पिपरवार थाना कांड संख्या-46/2020 के
तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी द्वारा धमकाने वाले एक सिम नंबर 9981351605 को बरामद कर लिया गया है जबकि सिम नंबर 9608909126 को आरोपी द्वारा तोड़ दिया गया है। थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे ने बताया कि दोनों आरोपी को छापामारी कर उनके घर से रात को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शमीम खान कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। दोनों यूवकों की गिरफ्तार होने के बाद पिपरवार पुलिस ने राहत की सांस ली है। छापामारी में पिपरवार थाना प्रभारी नितेश कुमार दुबे, एसआई कृष्ण कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Show
comments