गिरिडीह। धनबाद एसीबी के पदाधिकारी केएन सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को जनसेवक राजू साव को टीम के पदाधिकारियों ने पीरटांड के खरपोका निवासी मो. तनवीर से तीन हजार रुपये नगद लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इसके बाद टीम के पदाधिकारी आरोपी जनसेवक को लेकर शहर के बरगंडा स्थित उसके घर पहुंचे, और पूरे घर को खंगाला। घर को खंगालने के दौरान एसीबी के पदाधिकारियों को राजू साव के घर से आधा दर्जन बैंक के पासबुक मिले हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर लाखों के रुपये के ट्रांजेक्शन हुई है। राजू साव के घर से जब्त बैंक पासबुक अलग-अलग बैंकों का है। एसबीआई के साथ कुछ प्राईवेट बैंको का पासबुक होने की बात सामने आई है।

हालांकि कर्मी के घर से जब्त सारे पासबुक सिर्फ कर्मी राजू साव के ही है या, उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर। इसका पता एसीबी के पदाधिकारी लगा रहे हैं, लेकिन एसीबी सूत्रों की मानें तो कर्मी के घर से जितने पासबुक जब्त किए गए है। हर पासबुक में लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आई है। खरपोका निवासी मो. तनवीर को पीएम आवास योजना पास होने के बाद उसे पीरटांड़ प्रखंड से घर निर्माण की पहली किस्त मिलने के बाद दूसरी किस्त 85 हजार रुपये मिलने थे। इसी दूसरी किस्त की स्वीकृति के लिए आरोपी जनसेवक लाभुक मो. तनवीर से पांच हजार की मांग कर रहा था, लेकिन तीन हजार में सौदा तय हुआ घूस की रकम देने के लिए भी गुरुवार का दिन तय किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता तनवीर ने जनसेवक से कहा कि पैसे का जुगाड़ होने के बाद वह उन्हें अपने खरपोका गांव के मोबाइल दुकान बुलायेगा, जहां तीन हजार का भुगतान किया जायेगा।
गुरुवार को जब लाभुक सह शिकायतकर्ता मो. तनवीर के बुलाने पर जनसेवक तनवीर की दुकान पर पहुंचा, जहां एसीबी के पदाधिकारी ग्राहक बन कर पहले से मौजूद थे। एसीबी टीम की मौजदूगी में तनवीर जनसेवक राजू साव को तीन हजार नगद रुपये देने लगा। इसी दौरान रंगेहाथ टीम ने राजू साव को गिरफ्तार कर लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version