रांची| कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है| कई राज्यों ने बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन घोसीट कर दिया है| इसी बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोरोना के ऊपर चुटकुले बनाकर भेज रहे है|
आइए देखे इन मजेदार जोक्स और इनके पीछे के कारणों को–
साल भर ना पढ़ने वाले स्टूडेंट्स कोरोना वायरस के चलते राहत की सांस ले रहे होंगे|
यह खासतौर पर स्टूडेंट्स के द्वारा ट्रेंड किया जा रहा है| बहुत से स्कूलों में अभी परीक्षाएं बाकी है जिसके वजह से बच्चों में कोरोना संक्रमित होने का डर है|
ये आईपीएल फैंस की तरफ से ट्रेंड किया जा रहा क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते उनकी चिंता बढ़ गई है की कहीं खेल रद्द ना हो जाए|
ये उन बैक बेंचर्स के द्वारा ट्रेंड किया गया है जो क्लास में मस्ती करते है और परीक्षा के नाम पर बहाने मारते है|
कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें बताया जा रहा की बॉबी को पहले ही कोरोना का अंदाजा हो गया था और वो अभिनेत्री का कोरोना टेस्ट कर रहे है| दरअसल ये गाना उनके एक फिल्म का है जो काफी वायरल हुआ|
ये एक फनी मीम्स है जिसमें लॉकडाउन लगने के बाद कुछ लोग काफी असहाय महसूस कर रहे हैं|