रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे से सफर के दौरान हुए हादसे का स्वतः संज्ञान लिया है। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। उल्लेखनीय है कि रोपवे निर्माण और उसके मेंटेनेंस में अनियमितता को लेकर बबलू कुमार ने 2011 में पीआईएल दायर किया था।

बीते रविवार को देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे में 48 लोग फंस गए थे। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। इनमें एक व्यक्ति की रेस्क्यू के दौरान सोमवार को मौत हो गई थी। हादसे के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह एयरफोर्स के जवानों ने हेलिकॉप्टर से 2500 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर रोप-वे की दो ट्रॉलियों में फंसे सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version