पंपलेट बांटकर चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान

रांची। विधानसभा चुनाव को लेकर रांची के उग्रवाद और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और जिला पुलिस बल ने मंगलवार को मतदाताओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया। मतदाता जागरूकता के तहत पंपलेट बांटने के साथ पोस्टर दीवारों में चिपकाकर लोगों को भयमुक्त वातावरण में वोटिंग करने का आह्वान किया। इसके तहत संवेदनशील स्थानों रांची के लेक रोड और पुरानी रांची स्थित विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च के साथ जवानों ने जागरूकता अभियान चलाया।

उल्लेखनीय है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में विधानसभा चुनाव हो इसके लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। लेकिन अब फ्लैग मार्च के साथ मतदाताओं को जागरूक करने का काम भी जवान कर रहे हैं।

डीसी राय महिमापत रे ने सभी कोषांग प्रभारियों और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि सीआरपीएफ के जवान अब फ्लैग मार्च के साथ मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित भी करेंगे। जिससे वोट का प्रतिशत बढ़ेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version