रांची। एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय ने १८ सितंबर २०२१ को गोवा में भारतीय जनसंपर्क परिषद (पीआरसीआई) द्वारा आयोजित १५वें वार्षिक वैश्विक संचार सम्मेलन में विभिन्न श्रेणियों में दो पुरस्कार प्राप्त किए।

गोवा कला और संस्कृति मंत्री डॉ गोविंद गौडे ने एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (एचआर), श्री एमएसडी भट्ट मिश्रा, पीआरसीआई के मानद अध्यक्ष और मुख्य संरक्षक एमबी जयराम और पीआरसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ टी विनय कुमार की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए।श्री पार्थ मजूमदार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) ने उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मानव संसाधन और कॉर्पोरेट संचार टीम को बधाई दी।

श्री अमित कुमार बेहरा, वरिष्ठ प्रबंधक(निगम संचार)और श्री विजय जुयाल, उप प्रबंधक,(निगम संचार) एनटीपीसी-सीएमएचक्यू ने एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय की ओर से पुरस्कार स्वीकार किए। जीते गए दो पुरस्कार ग्रामीण विकास संचार (स्वर्ण) और संकट प्रबंधन संचार (कांस्य) के लिए थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version