रांची। दिन दहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं। आज शनिवार को रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के कालीनगर में दुकान के बाहर बैठे तीन लोगों पर एक बाइक एवं एक स्कूटी सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलीकांड में तीन लोगों को गोली लगी है। घायलों में मुकेश झा, प्रवीण कुमार एवं रंजीत कुमार सिंह उर्फ बंगाली शामिल हैं।

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल ले जाया गया है। गोली किसने और किस वजह से चलाई है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि गोली से घायल तीनों जमीन कारोबारी हैं। माना जा रहा है कि जमीन विवाद में ही गोली चली है। बताया गया कि गोलीकांड में घायल मुकेश झा, प्रवीण कुमार एवं रंजीत सिंह की पूर्व में आपराधिक छवि रही है। वर्तमान में तीनों जमीन का कारोबार कर रहे हैं।

घटनास्थल पर जांच करने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार पहुंचे हैं। ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया ठेकेदारी विवाद का लग रहा है। बताया कि मामले में बिट्टू मिश्रा गैंग का नाम सामने आ रहा है।

मुकेश झा और प्रवीण कुमार को हाथ में गोली लगी है जबकि रंजीत कुमार सिंह को जांघ में गोली लगी। घटना करीब 10.35 बजे की बतायी जा रही है। अपराधी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही मुकेश झा व अन्य लोग वहां पहुंचे, उन्‍होंने गोली चलानी शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, नामकुम थाना प्रभारी प्रभारी प्रवीण झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नगर निगम की ठेकेदारी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। मुकेश और उसके साथ जमीन के साथ-साथ ठेकेदारी भी करता है। इनलोगों का भी आपराधिक इतिहास रहा है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि गोलीबारी करने वाले बिट्टू मिश्रा गिरोह के गुर्गे थे। बिट्टू मिश्रा के कहने पर ही गोली चलाई है। हालांकि, अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

बीते 15 दिसंबर को पहाड़ी मंदिर की दुकान और अटल वेंडर मार्केट के फूड कोर्ट, पार्किंग के टेंडर को लेकर मुकेश झा एवं उसके साथियों और बिट्टू मिश्रा गैंग के गुर्गे के साथ झड़प हुआ था। इसमें बिट्टू मिश्रा गैंग के गुर्गे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था। बताया जा रहा है कि इसी का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version